दोस्तों अगर आप Whatsapp यूजर है और आपने फिलहाल ही नया फोन लिया है और आपकी जो पुराने फोन में व्हाट्सएप का डाटा है उसको आप नये फोन में ट्रांसफर करना चाहते हो तो तो मैं आपको इस ब्लॉक में बताऊंगा कि आप अपने पुराने मोबाइल फोन के Whatsapp से डाटा को नए मोबाइल फोन के Whatsapp में कैसे ट्रांसफर कर सकते हो
पुराने मोबाइल फोन पर Whatsapp का बैकअप ले
~ Whatsapp ओपन करें
~ दाएं तरफ ऊपर ही ऊपर दिए गए 3dot पर क्लिक करें और सेटिंग पर क्लिक करें
~इसके बाद आपको यह चैट ऑप्शन को सिलेक्ट करना है इसके अंदर चैट बैकअप ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है
~और बाद में गूगल अकाउंट टाइप करें या उस गूगल अकाउंट को लिंक करें जहां आपको अपनी चैट का बैकअप लेना है
~इसके बाद यह भी सेलेक्ट करें कि आपको अपनी वीडियो का बैकअप लेना है या नहीं
~इसके बाद बैकअप ऑप्शन पर क्लिक करें और क्लिक करने के बाद फोन अपने आप लोकल बैकअप बनाने को शुरू कर देगा और जो आपने गूगल अकाउंट लिंक किया है उसमें गूगल ड्राइव अकाउंट में अपलोड करना शुरू कर देगा
अब हम बात करते हैं नहीं है फोन में सभी चैट और मीडिया को कैसे रिस्टोर करेंगे
~सबसे पहले आपको अपने नए एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है
~उसके बाद उसे ओपन करना है और सेटिंग करना शुरू करें जिसमें आपको अपने मोबाइल नंबर को डाल कर उसे वेरीफाई करें फिर नेक्स्ट में टाइप करें एक ऑप्शन आपको दिखेगा जिसमें पूछा जाएगा कि अगर आप अपने व्हाट्सएप डाटा को डाउनलोड या रिस्टोर करना चाहते है
(एक चीज आपको ध्यान में रखनी होगी कि उस डाटा को आप को डाउनलोड करने के लिए जो पुराने फोन में आपका गूगल अकाउंट था वही गूगल अकाउंट आपके नए फोन में होना चाहिए)
~फिर व्हाट्सएप चैट को डाउनलोड कर लेगा अपने आप डाउनलोड होने के बाद वैदिक ने शुरू हो जाएगी लेकिन जो मीडिया और फाइल्स होती है उसमें आपको कुछ समय लग सकता है रिस्टोर होने में
Thank You So Much Guys अगर आपको मेरे द्वारा लिखे गए ब्लोग्स पसंद आते है तो हमारी वेबसाइट को अभी Subscribe करे |