कंप्यूटर चिप (IC) या माइक्रोचिप का आविष्कार किसने और कब किया




 


अगर आप इलेक्ट्रॉनिक में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपने कभी न कभी किसी ने किसी डिवाइस को खोलकर जरूर देखा होगा जैसा कि टेलीफोन,मोबाइल फोन,चार्जर,टेलीविजन,कंप्यूटर,और डीवीडी प्लेयर इनको जब भी आप खोलते हो तो आपको एक बड़ा सा पीसीबी या कह सकते हैं सर्किट बोर्ड देखने को मिलता है उसमें बहुत से छोटे-छोटे कंपोनेंट लगे होते हैं तो  दोस्तों आपने कभी न कभी सोचा होगा कि कंप्यूटर में छोटे-छोटे बहुत से पार्ट होते हैं उनमें से आईसी भी एक है तो इसका आविष्कार किसने किया इसे बनाने वाला कौन था ऐसा सवाल आपके जेहन में आया होगा और आईसी होती क्या है किस काम आती है  कंप्यूटर में इसका क्या काम होता है और कंप्यूटर चिप कितने प्रकार की होती है तो चलिए यह सारे सवाल आज मैं इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा तो इस आर्टिकल को आप  पूरा पढ़े चलिए शुरू करते हैं| | 



आईसी (INTEGRATED CIRCUIT) Microchip  या शुद्ध हिंदी में कहा जाए तो एकीकृत परिपथ क्या होता है 

 

IC  (Integrated circuit)आईसी अर्धचालक पदार्थ से बनी कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाली एक चिप होती है जो अक्सर सिलिकॉन धातु की होती है यह चिप हमेशा छोटी नहीं होती अक्सर जो चिप स्मार्टफोन में यूज होती है वह छोटी होती है लेकिन वही जो पर्सनल कंप्यूटर या सुपर कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाली आईसी या इंटीग्रेटेड सर्किट का आकार बड़ा होता है क्या आपको पता है शुरुआती दौर में आईसी का आकार काफी बड़ा हुआ करता था जैसे-जैसे नए आविष्कार होते गए कंप्यूटर छोटा होता गया वैसे वैसे आई सी की भी साइज छोटी हो गई

 कंप्यूटर या स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाली माइक्रोचिप का काम यह होता है कि वह डाटा को इकट्ठा या संग्रह करने का काम करती है इसके बिना कंप्यूटर या स्मार्टफोन में कोई भी काम करना संभव नहीं होता है








कंप्यूटर चिप,माइक्रोचिप, Integrated circuit (IC)का आविष्कार किसने किया

दोस्तों ऐसे बहुत से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर हुए जिन्होंने बहुत से अच्छे-अच्छे आविष्कार किए इन्हीं में से एक है जिन्होंने सबसे पहली सिलिकॉन से बनी हुई  चिप या माइक्रोचिप या Integrated circuit का आविष्कार  का श्रेय दिया जाता है वह अमेरिकन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर Jack Kilby और Robert Noyce इन्होंने सन 1961 सिलीकान चिप का Invention (आविष्कार )करके कंप्यूटर के विकास में अपना योगदान दिया  उनकी यह खोज से दुनिया को बहुत फायदा हुआ क्योंकि सिलीकान चिप के बिना ने तो मेडिकल की मशीनें बन पाती नहीं अंतरिक्ष के रहस्य को हम जान पाना आसान होता और ना ही हमारे पास स्मार्टफोन होते ना ही टीवी होते और ना ही रेडियो जीपीएस टाइप की कोई सुविधा होती 

कंप्यूटर चिप,माइक्रोचिप, Integrated circuit (IC)कई प्रकार की होती है जिनमें मुख्य है 

  1. ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट (GPSs)

  2. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट्स (CPUs)

  3. रेंडम एक्सेस मेमोरी(RAM)

  4. Hybrid or multichip ICs


सिलिकॉन चिप के कारण बहुत से ऐसे अविष्कार हुए जो दुनिया को आसान बना देते हैं आज हम लोग सिलिकॉन चिप के बदौलत घर बैठे कंप्यूटर पर काम कर सकते हैं दुनिया की हर चीज हम देख सकते है

कंप्यूटर पर हर सवाल का जवाब आपको कंप्यूटर पर मिलता है आपने इससे पहले कभी नहीं सोचा होगा कि इतनी छोटी सी चीज का इतना बड़ा कार्य होता है