What is CCC Computer Course Syllabus, Exam, Fees की पूरी जानकारी (Hindi)

नमस्कार दोस्तों आप सभी  का स्वागत है हमारे  इस blog में आज हम आप को बताएगे CCC Computer Course के बारे में कैसे, कहा हम यह Course कर सकते है इस Course की क्या मान्यता  है और भी बहुत कुछ तो आईये जानते है




ccc-certificate-kya-hota-hai, what-is-ccc-in-hindi
what is ccc in hindi






What is CCC ( CCC क्या है )

यह एक basic  Computer डिप्लोमा Course है जो की NIELITNational  Institute Of Electronic & Information Technology) के द्वारा करवाया जाता है हम आप को बतादे की  NIELIT एक Govt संस्था है जो की CCC के अलावा और भी बहुत सारे  computer  Course करवाते गए जिसमे ACC, BCC, CCC, CCC+, O LEVEL, A LEVEL आदि करते है CCC एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स होने के कारण यह उन लोगो के लिए Best गए जो computer के फिल्ड में अपना करियर बनाना चाहते है वे लोग इस कोर्स से अपने करियर की शुरुआत क्र सकते है साथ ही  यह कोर्स Govt और Private  फिल्ड मे नौकरी पाने वाले के लिए जरूरी है आजकल हर सरकारी नौकरी मे कंप्यूटर बेसिक जानकारी आवश्यक है Private जॉब के लिए भी कंप्यूटर बेसिक जानकारी आवश्यक है आप इस कोर्स को कर कंप्यूटर की बेसिक जानकारी प्राप्त कर सकते है 

CCC Syllabus 

इस कोर्स का  सिलेबस इस प्रकार है 

Introduction Of Computer (कम्प्टूयर का परिचय )

कंप्यूटर का परिचय मे आप को कंप्यूटर डीके इतिहास, आविष्कार, कंप्यूटर का उपयोग  व अनुपयोग, कंप्यूटर के प्रकार, कंप्यूटर के पीढ़िया, कंप्यूटर की सरचना, डिजिटल कम्प्टूयर क्या है आदि के बारे मे विस्तार से बताया जाता है 

Introduction Of Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय )

इस के तहत आप को कंप्यूटर के सिस्टम की बेसिक जानकारी दी जाती है जिसमे कम्प्टूयर बूटिंग, कम्प्टूयर मैमोरी, इनपुट व आउटपुट यूनिट, कम्प्टूयर सॉफ्टवेर आदि की जानकारी दी जाती है 

Microsoft Word 

MS वर्ड ऐसा आप को डॉक्यूमेंट टाइप करना, टाइप किये गये डॉक्यूमेंट मे फॉण्ट, साइज, स्टाइल, आदि का  use  करना तथा डॉक्यूमेंट को प्रिंट करना, इसके अलावा मेल marge , रिज्यूम बनाना, लेटर व लेबल्स तैयार करना, बुक कवर बनाना आदि के बारे में विस्तार से बताया जाता है 

Microsoft Excel 


MS   एक्सेल में आप को एक्सेल शीट बनाना, एडिट करना, फॉर्मेटिंग करना, प्रिंट करना , एक्सेल मे pivot  टेबल बनाना, स्कूल रिकॉर्ड तैयार करना, स्कूल/कॉलेज डेटा मैनेज  करना, बिल शीट, आदि बहुत सारी जानकारी दी जाती है 

Microsoft PowerPoint

Ms PowerPoint मे  आप को  प्रजेंटेशन बनाना, प्रजेंटेशन  में स्लाइड ट्राजेशन एनीमेशन देना तथा प्रजेंटेशन  प्रस्तुत करना आदि इसमें आपको प्रोडक्ट सेलिग ट्रेनिंग प्रोजेक्ट ,मीटिंग, कंपनी प्रोफाइल बनाना बिज़नेस प्रोजेक्ट आदि  प्रजेंटेशन बना सकते है 

Internet & Email

वर्तमान मे इंटरनेट का उपयोग जीवन के हर फिल्ड मे हो रहा गए तथा आज शिक्षा, मनोंरजन, व्यापार, चिकित्सा और हम सब को देश-दुनिया से जुड़े रहने के लिए समाचार आदि सभी प्रकार की सेवा इंटरनेट पर मिलती है आप को इस कोर्स में इंटरनेट की सभी सेवा का उपयोग कैसे करे रह सिखाया जाता है इसके साथ-साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कैसे  किया जाता है यह भी सिखाया जाता है इसमें ईमेल Id बनाना ईमेल भेजना, प्राप्त करना, प्रिंट करना, इसकी साथ ही व्हाट्सप्प,  इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सोशल मीडया की जानकारी दी जाती है 





इस कोर्स को कैसे करे



इस कंप्यूटर कोर्स को करने के लिए आप के पास दो ऑप्शन है
पहला आप NIELIT की साइड पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
दूसरा किसी NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट में जाकर इस कोर्स को कर सकते है

CCC Course फीस और अवधि

CCC की फीस अगर आप इसको ऑनलाइन अप्लाई करते हो तो 360/- rs है लेकिन अगर आप किसी इंस्टिट्यूट से करते है तो इसकी फीस उस इंस्टिट्यूट पर निर्भर है आमतौर पर यह फीस 2500/- से 3000/- rs होती है कोर्स का समय 80 घंटे यानी 2 - 3 महीने का होता है

एग्जाम व रिजल्ट

CCC की एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से होती है इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते है और 90 मिनट का समय दिया जाता है एग्जाम आवेदन के दो महीने बाद होता है इसका एग्जाम हर महीने के पहले शनिवार को होता है CCC का प्रवेश पत्र व रिजल्ट हम NIELIT की साइड पर दिख व डाउनलोड कर सकते है