PGDCA कोर्स क्या होता है Admission, Courses, Syllabus, Eligibility, Career की पूरी जानकारी हिंदी मेंPG Diploma In Computer Application

What is PGDCA?

PGDCA एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है जिसका पूरा नाम  Post Graduate Diploma in Computer Application होता है। PGDCA कम्प्यूटर कोर्स की डिमांड आईटी फील्ड  बढ़ रही है। यह कोर्स स्नातक के बाद होने के कारण तथा प्रोग्रामिंग से सम्बन्धित होने  कारण  खास तरीके से बनाया गया है।  इस  कम्प्यूटर कोर्स में प्रोग्रामिंग तथा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी फंडामेंटल को मुख्य आधार माना गया है।  PGDCA कम्प्यूटर कोर्स की डिमांड न केवल प्राइवेट बल्कि गवर्नमेंट फील्ड में भी है। O Level के बजाय PGDCA को सरकारी क्षेत्र में अधिक प्राथमिकता दी जाती है। क्योकि यह कोर्स ग्रेजुएशन के बाद होने के कारण उसको ज्यादा एडवांस माना जाता है



Eligibility for PGDCA  

PGDCA कम्प्यूटर कोर्स करने के लिए योग्यता की बात करे तो सबसे पहली योग्यता स्टूडेंट की ग्रेजुएशन पूरी हुई होनी चाहिए। क्योंकि यह डिप्लोमा कोर्स ग्रेजुएशन के बाद होता है। चाहे आपने ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से की हो। यह डिप्लोमा करने के बाद हमें न केवल जॉब में मदद मिलती है बल्कि हम सीधे MCA के लास्ट ईयर में प्रवेश ले सकते है। 

What you learn in PGDCA  

PGDCA कम्प्यूटर कोर्स में स्टूडेंट को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और प्रोग्रामिंग स्किल्स को डेवेलप करने पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। PGDCA कम्प्यूटर कोर्स में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C,  C++ और JAVA प्रोग्रामिंग सिखायी जाती है। इस डिप्लोमा कोर्स में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस और माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक आदि मुख्य भाग भी सिखाये जाते है। इसमें वेब डिज़ाइन, ओरेकल, टैली, ऑपरेटिंग सिस्टम, सिस्टम अनलाइसीस और डेटा प्रोसेसिंग आदि चीजे सिखायी जाती है। 


PGDCA


Career Option and Job Opportunities  

PGDCA कम्प्यूटर कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को किसी भी आईटी कंपनी, रिसर्च फर्म, बैंकिंग इंडस्ट्रीज, इंसोरेंस फर्म, हेल्थ इंडस्ट्रीज, बायोटेक्नोलॉजी, इंटरटेनमेंट और इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज में जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है। PGDCA करने के बाद स्टूडेंट एप्लीकेशन डेवेलपर, डेटाबेस एडमिनिस्टर, प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर और वेब डेवेलपर, ग्राफ़िक और वेब डिज़ाइनर, स्पेशलिस्ट, नेटवर्क इंजीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट और नेटवर्क इंजीनियर के पद पर काम कर सकते है।