What is 5G Technology | 5G क्या है और ये इंडिया मे कब आएगा ? (Hindi)

आज टेक्नोलॉजी का विकास बहुत तेजी से हो रहा है पहले मोबाइल आया बाद में  इंटरनेट का विकास और 2G, 3G और 4G अब इंटरनेट स्पीड को और तेज करने के लिये 5G टेक्नोलॉजी जल्द ही लॉन्च होने वाली है आज हम इस टेक्नोलॉजी के बारे में जानेगे की यह टेक्नोलॉजी कब आ रही है,  इस टेक्नोलॉजी के आने से आम जीवन में  बदलाव आएगा तथा इससे आम आदमी को क्या फायदा मिलेगा और इंटरनेट की स्पीड में क्या फर्क आएगा तो आइये जानते है 



5G kya hai
5G 





5G क्या है

5G  इंटरनेट और मोबाइल की पांचवी पीढ़ी को माना जा रहा गए यह एक एडवांस टेक्नोलॉजी है यह बात सभी को पता है की आने वाले कुछ ही वर्षो  में 5G टेक्नोलॉजी लॉन्च होने वाली वाली है तथा कई जगहों पर इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो गई गए है वर्तमान में हम  4G  टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे गए इससे पहले 2G व 3g  का कर रहे थे लेकिन 2016 में 4G और आज कल मोबाइल इंटरनेट लोगो के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया जिस प्रकार से रोटी, कपड़ा और मकान है आज देश मे करोडो लोग इंटरनेट का उपयोग करते है और अब  आने वाले दिनों में 5G  लॉन्च होने वाला है इस टेक्नोलॉजी मे इंटरनेट स्पीड आज की तुलना में कई  ज्यादा  होगी इसके आप आसानी से किसी भी डाटा को अपलोड व डाउनलोड कर सकते हो , इस  टेक्नोलॉजी के बाद वीडियो  में आप को हाई  क्वालिटी देख़ने को मिलेगा इसके साथ ही जीपीएस टेक्नोलॉजी मे भी सुधार होगा, और गूगल मैप और भी बहुत कुछ डेवलपमेंट देखने को मिलेगा इससे आम जीवन काफी आसान हो जाएगी ,
अब हम बात करते है  5G  टेक्नोलॉजी किस किस मोबाइल सपोर्ट करेगी क्या इसके लिए नया स्मार्टफोन आएगे या जो अभी 4G  स्मार्टफोन में 5G  सपोर्ट करेगा  जिस प्रकार 4G  के लिए नए स्मार्टफोन आये उसी प्रकार 5G टेक्नोलॉजी   के लिए भी नए स्मार्टफोन मार्किट में आयेगे और 2019 के लगभग सभी स्मार्टफोन  में  5G  का उपयोग कर सकते है स्पीड की बात  करे तो अभी तक स्पस्ट जानकारी तो नहीं मिली पर खबरों के अनुसार इसकी स्पीड 4G  की तुलना मे 10 से 20 गुना ज्यादा होगी आने वाली कुछ ही वर्षो में AI(Artificial intelligence)  टेक्नोलॉजी में  भी स्वचालित कारे देखने को मिलेंगे



5G hindi
5G इंटरनेट 


5G इंडिया में कब आएगा

5G 2019 के अंत तक कई देशों ऐसा में में आ जाएगा और भारत में भी इसके अगले वर्ष 2020 तक आने की सभावना है इस टेक्नोलॉजी को भारत में लाने में थोड़ा समय लगेगा क्योकि भारत की जनसँख्या ज्यादा होने के कारण सभी के पास 5G  पहुंचना आसान काम नहीं है इसके लिए समय लगेगा  और अभी लोग 4g का उपयोग कर रहे है जो की काफी सस्ता है लेकिन 5G  टेक्नोलॉजी को भारत में लाने के लिए टेलीकॉम कम्पनीओ को काफी खर्चा होगा इससे 5G  थोड़ा  महगा हो सकता है उसके  साथ ही गांव- गांव 5G टेक्नोलॉजी लाने में थोड़ा समय लगेगा 

 
Thank You